पटना, 21 सितंबर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बर्खास्त किए गए विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों को सेवा में लौटने का अवसर देने की पहल शुरू की थी, जिसका असर दिख रहा है। विभाग द्वारा अपील अभ्यावेदन का विकल्प दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में कर्मियों ने वापसी की इच्छा जताई है।
अब तक 3625 संविदाकर्मियों के अपील अभ्यावेदन स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि 3069 आवेदन पर कार्रवाई अभी जारी है। स्वीकृत कर्मियों में से शुक्रवार तक 2010 संविदाकर्मी अपने-अपने पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।
लगातार जारी है बहाली प्रक्रिया
विभाग ने 12 सितंबर को अपील का अवसर प्रदान किया था। इसके बाद से 12,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से कई आवेदन दोबारा किए गए हैं, जिन्हें जांच के बाद स्वीकृति दी जा रही है।
शनिवार को 692 अपीलों को मंजूरी दी गई। इससे पहले:
- शुक्रवार को 550
- गुरुवार को 546
- बुधवार को 502 संविदाकर्मियों को बहाली की मंजूरी मिली थी।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सबसे पहले 54 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों का अपील स्वीकार किया था। इसके बाद क्रमवार 167, 402, 200, 111 एवं 401 अपील अभ्यावेदन स्वीकृत किए गए।
आवेदन प्रक्रियाधीन कर्मियों की भीड़
जिन संविदा कर्मियों के अपील अभ्यावेदन प्रक्रियाधीन हैं, उनकी भारी भीड़ पटना मुख्यालय में उमड़ रही है। ई-मेल के माध्यम से आवेदन के बावजूद कई बर्खास्त सर्वेक्षणकर्मी अपर मुख्य सचिव कोषांग में भी आवेदन जमा कर रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल से बर्खास्त कर्मियों को दोबारा सेवा में आने का अवसर मिला है, जिसका सकारात्मक असर देखा जा रहा है।


