रोहित-द्रविड़ के आँखों में सरेआम धूल झोंक रहा ये पर्ची खिलाड़ी, कंगारुओं ने 0 रन पर पवेलियन भेज खोल दी पोल

भारत में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पांचवें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) तबीयत ठीक ना होने के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके।

जबकि इस मुकाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 199 रन पर ही सिमट गई। बता दें कि, टीम इंडिया की तरफ से सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके। वही इस मुकाबले एक बात साफ हो गई है की टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के आंखों में एक युवा खिलाड़ी धूल झोक रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिलाड़ी बिल्कुल तरह से ही फ्लॉप रहा।

ईशान किशन हुए पूरी तरह से फ्लॉप

वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल जब टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। तो इसके बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका दिया और रोहित शर्मा के साथ उन्हें सलामी जोड़ी के रूप में चुना गया।

लेकिन ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके और पहली गेंद पर स्लिप में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अब उन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि ईशान किशन को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा था लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबले में जब टीम को जरूरत थी तो किशन किशन पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अब अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ खेलना है। अगर इस मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी करेंगे। जबकि पांच नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए ईशान किशन को दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *