गली में ऑटो खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले में गली में ऑटो खड़ा करने से मना करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घायल संतोष कुमार सिंह को इलाज के लिए सासाराम के अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद पुलिस की टीम एक्टिव मोड में काम कर रही है।

बताया जाता है कि गोरक्षनि में काफी सकरी गली है। उसमें कुछ लोग ऑटो खड़ा कर रहे थे। जिसके लिए लगातार कुछ दिनों से मना किया जा रहा था। गली के लोग इसका विरोध भी कर रहे थे। इसको लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में पहले गाली गलौज हुई। लेकिन बाद में फायरिंग कर दी गई। जिसमें संतोष कुमार घायल हो गए। उनके पैर में दो गोली लगी है। जिनका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *