पटना, 26 नवंबर 2025:बिहार सरकार के नए सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव अनुपम कुमार और निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद मंत्री ने विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह विभाग राज्य सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु का काम करता है।
“सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी जन-जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता”— विजय चौधरी
मंत्री चौधरी ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राज्य सरकार के सभी 45 विभागों की योजनाओं, उपलब्धियों और आंकड़ों को जनता तक सही स्वरूप में पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने कहा:
“यह विभाग न केवल सूचनाओं का प्रसार करता है, बल्कि सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच उत्पन्न किसी भी भ्रांति को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। हमारा लक्ष्य है कि सभी सरकारी जानकारियाँ पारदर्शी, सरल और समय पर आम लोगों तक पहुंचें।”
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सवालों और शिकायतों का त्वरित और आधिकारिक जवाब दिया जाए।
तीसरी बार सूचना मंत्री बने विजय चौधरी
विजय कुमार चौधरी तीसरी बार सूचना मंत्री बने हैं।
इससे पहले वे वर्ष 2015 और 2024 में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सफल संचालन कर चुके हैं।
फर्जी खबरों पर त्वरित संज्ञान, सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने का निर्देश
कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि:
- फर्जी खबरों की त्वरित पहचान और तथ्य आधारित खंडन किया जाए।
- विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म— फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब, इंस्टाग्राम— पर जनता की ओर से आने वाले सवालों और समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
- सभी विभागों के सोशल मीडिया हैंडल पर गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग और अपडेट सुनिश्चित हो।
69 सदस्यों की सोशल मीडिया टीम और सक्रिय पीआर विंग कर रहा है व्यापक प्रचार
सचिव ने मंत्री को विभाग की सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन (PR) व्यवस्था की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
वर्तमान में:
- कुल 69 सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव विभिन्न विभागों के लिए कार्यरत हैं।
- यह टीम सरकारी योजनाओं की जागरूकता, कार्यक्रमों की जानकारी, फील्ड रिपोर्ट, आवेदन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक सूचनाएं जनता तक पहुंचाने का काम करती है।
- पीआर टीम विज्ञापन, प्रेस रिलीज, प्रेस कॉन्फ्रेंस, डिज़िटल मीडिया, टीवी, रेडियो, अखबार, होर्डिंग और बैनर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करती है।
- गलत या भ्रामक खबरों पर तुरंत कार्रवाई कर सही और सत्यापित जानकारी जनता तक पहुंचाई जाती है।
800 से अधिक इन्फ्लुएंसर और वेब मीडिया Empanel — सोशल मीडिया नीति का प्रभाव
बिहार की सोशल मीडिया एवं ऑनलाईन मीडिया नियमावली 2024 के तहत:
- 806 इन्फ्लुएंसर,
- 13 मोबाइल ऐप,
- और 287 वेब मीडिया
विभाग में चयनित (एम्पैनल्ड) हैं।
इन माध्यमों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और जनहित सूचनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।
विभाग का नया एकीकृत वेबसाइट जल्द लॉन्च
सूचना विभाग ने बताया कि बिहार सरकार के सभी विभागों की वेबसाइट का संचालन अब एक ही प्लेटफॉर्म से किया जाएगा।
नए इंटीग्रेटेड वेबसाइट का अपग्रेडेड संस्करण जल्द लॉन्च होगा, जिसमें आधुनिक फीचर्स और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव शामिल होगा।
देश में सबसे अधिक फेसबुक फॉलोअर्स वाला राज्य सूचना विभाग
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय है:
- Facebook: 8,34,535 फॉलोअर्स (देश में प्रथम स्थान)
- YouTube: 2,13,862 सब्सक्राइबर्स (देश में दूसरा स्थान)
- X (Twitter): 4,91,089 फॉलोअर्स (देश में पाँचवां स्थान)
- Instagram: 68,633 फॉलोअर्स
अधिकारियों ने लिया निरीक्षण, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
मंत्री ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और सोशल मीडिया व पीआर टीम की कार्यशैली को सराहा।
इस अवसर पर अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंद सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


