“प्रधानमंत्री ने जनता का 65% आरक्षण खा लिया…” — NDA पर तेजस्वी यादव का कड़ा प्रहार

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर तीखा हमला बोला है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी ने कई बड़े आरोप लगाए और दावा किया कि बिहार की जनता इस बार “बदलाव” के लिए मतदान कर रही है।

“बिहार की जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है” — तेजस्वी

चुनावी माहौल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा:

“आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बार माहौल बहुत अच्छा है। बिहार की जनता आशीर्वाद दे रही है और बदलाव के लिए वोट कर रही है।”

तेजस्वी का दावा है कि युवाओं, किसानों, मजदूरों और सरकारी नौकरी के अभ्यर्थियों में इस बार एनडीए सरकार के प्रति स्पष्ट नाराजगी दिख रही है।

“प्रधानमंत्री हो या मंत्री… 65% आरक्षण पर कोई बात नहीं कर रहा”

तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा:

“प्रधानमंत्री हों या केंद्र के मंत्री, ये लोग 65% आरक्षण के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने तो जनता का 65% आरक्षण ही खा लिया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि BJP और NDA आरक्षण को कमजोर करने की “योजना” पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस पर खुलकर चर्चा नहीं कर रहे।

CCTV और पर्चियों पर उठाए सवाल — चुनाव आयोग पर टिप्पणी

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा:

“चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि पर्चियां कहां से मिल रही हैं। CCTV अगर गायब हो रहे हैं, तो इस प्रकार की बातें तो होंगी ही।”

तेजस्वी का यह बयान नालंदा और अन्य जिलों में CCTV बंद होने और पर्चियों के मुद्दे पर RJD द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़ा है।

बिहार में चुनावी राजनीति अपने चरम पर है और तेजस्वी यादव के इन बयानों ने NDA बनाम RJD की लड़ाई को और गरमा दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मतदान से पहले NDA की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जमुई का नागी-नकटी अभयारण्य प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना, मंगोलिया से B08 कॉलर वाला राजहंस फिर लौटा

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: BJP नेता को लगी गोली हर्ष फायरिंग से चली, अस्पताल से ही होगी गिरफ्तारी

    Continue reading