पुत्र की सलामती के लिए जिस पोखर में भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रही थी माँ, उसी पोखर में डूबने से इकलौते बेटे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के जफर पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में तालाब में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जफर पट्टी गांव निवासी धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के दौरान किशोर पोखर के किनारे खड़ा होकर पूजा देख रहा था। इस दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया।

हालाँकि किशोर को पानी में डूबता देख आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और इंटरमीडिएट का छात्र था। घटना के समय उसकी मां छठ व्रत कर रही थी और सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजा में सम्मिलित थी। किशोर की मौत हो जाने से पूजा वाले घर में मातम छा गया‌।

वहीँ किशोर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजापाकर थाने की पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *