देश में लड़ाई संविधान और मनुस्मृति के बीच : राहुल गांधी

रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में संविधान और मनुस्मृति के बीच लड़ाई है। संविधान को बचाना है तो बंटने से नहीं, मिलकर लड़ना होगा। संविधान हाथ से निकल गया तो खोखला हो जाएगा, कुछ नहीं बचेगा। सभी को संविधान की रक्षा करनी होगी। वे शनिवार को रांची में गैर सरकारी संगठन की ओर से आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में बोल रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की लड़ाई सिर्फ 75 साल की नहीं है। यह हजारों साल से चली आ रही है। वर्तमान में देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है, इसे जातीय जनगणना करवाकर और 50 फीसदी आरक्षण की बाधा को खत्म कर जीतेंगे। देश में आज अमीरों की अपेक्षा गरीबों से ज्यादा जीएसटी ली जा रही है। यह संविधान पर आक्रमण है। जातीय जनगणना और आरक्षण के 50 फीसदी की दीवार को तोड़ने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती है।

आदिवासी को वनवासी कहती है भाजपा

राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों को भाजपा वनवासी कहती है। भाजपा आदिवासियों के जीने का तरीका, उनके इतिहास को खत्म करना चाहती है। आदिवासी जो पहले मालिक होते थे उन्हें सिर्फ वन में रहने वाला वनवासी बनाना चाहती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading
    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading