जवान का तिरंगे में लिपटा शव पहुंचा गांव, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, हार्ट अटैक से गई थी जान

बिहार के सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के बलुआ गांव निवासी प्रदुमन सिंह के पुत्र धनंजय कुमार सिंह इंडियन आर्मी में नायक के पद पर तैनात थे. 6 माह पहले ही संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में सेवा देने के लिए अफ्रिका के कांगो में गए थे और अगले मार्च 2024 में उन्हें अपने वतन लौटना था, लेकिन इसी बीच 2 नवंबर की सुबह 4 बजे धनंजय कुमार सिंह की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई और 6 साल पहले दुल्हन बनी खुशबू का सुहाग उजड़ गया।

19991295 tufcc

इंडियन आर्मी जवान की अफ्रिका में मौतः 2 नवंबर को अहले सुबह साढ़े चार बजे इंडियन आर्मी में नायक के पद पर तैनात धनंजय कुमार सिंह की पत्नी खुशबू सिंह के मोबाइल की घंटी बजी. फोन उठाने पर आर्मी की तरफ से बताया गया कि उनके पति धनंजय कुमार सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे, तो खुशबू का तो मानो संसार ही उजड़ गया. वे अवाक होकर गिर पड़ीं, बेहद ही मिलनसार स्वभाव के धनंजय की मौत की खबर सुनकर गांव वालों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि अचानक ये सब कैसे हो गया।

19991295 picc

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के रूप में अफ्रिका के कांगो में तैनात थे. 2 नवंबर को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई. आज यहां लाया गया है. पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई है”- अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र शांति सेना

10112023104710 1011f 1699593430 230

सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कारः2 नवंबर से ही गांव और परिवार के लोग धनंजय सिंह के पार्थिव शरीर आने की बाट जोह रहे थे, आज शव आने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया. भारत माता की जय, शहिद धनंजय अमर रहे के नारे गूंजने लगे. शव के सम्मान में जगह जगह ग्रामीणों के हाथ मे तिरंगा दिख रहे थे. पूरे सम्मान के साथ जवान धनंजय कुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बंगाल में निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर रखी ‘मस्जिद की नींव’; 2 लाख से ज्यादा लोग ईंट लेकर पहुंचे, 3 हजार जवान तैनात

    Continue reading
    हार के बाद पहली बार बोले तेजस्वी यादव: “पूरा चुनाव फिक्स था, लोकतंत्र हारा है… मशीनरी जीती है”

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *