कभी नीतीश के बड़बोले विधायक रहे गोपाल मंडल के खिलाफ CM ने किया चुनाव-प्रचार, बुलो मंडल के लिए मांगा वोट

भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीन चुनावी सभाएं, लालू-राबड़ी शासन पर बोला हमला

बिहार में विधानसभा उपचुनाव के तहत दो चरणों में मतदान होना है — 6 और 11 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को होगी। चुनावी सरगर्मी के बीच सभी राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर जिले में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनटंगा में जनसभा की, जहां उन्होंने अपने ही पुराने विधायक और कभी जेडीयू के बड़बोले नेता रहे गोपाल मंडल के खिलाफ प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी बुलो मंडल के समर्थन में जनता से वोट मांगा।

सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पहले की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उस समय शाम ढलने से पहले लोग घर लौट आते थे, क्योंकि डर का माहौल था। लालू-राबड़ी के जंगलराज में लोगों की सुरक्षा खतरे में थी। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब लोग रात में भी आराम से निकलते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि “पहले की सरकार फालतू थी। हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे, पढ़ाई और इलाज की व्यवस्था नहीं थी, बिजली गुल रहती थी। लोग लालटेन जलाने को मजबूर थे। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार हुआ है। आज गांव-गांव एलईडी बल्बों की रोशनी से चमक रहे हैं।”

तीनटंगा के बाद नीतीश कुमार ने कहलगांव के गोराडीह और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के करहरिया स्थित देवी प्रसाद महतो उच्च विद्यालय मैदान में भी जनसभाएं कीं। इन सभाओं में उन्होंने 2005 से पहले और बाद के बिहार की स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी कर हमने हिंदू-मुस्लिम विवादों को खत्म किया। आज बिहार में भाईचारे का माहौल है, लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाते हैं।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन सभाओं के साथ ही जेडीयू ने गोपालपुर सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि यहां जेडीयू के पूर्व विधायक गोपाल मंडल निर्दलीय मैदान में हैं, जबकि पार्टी ने बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading