तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान : बिहार में किसी युवा को नहीं रहना पड़ेगा बेरोजगार

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। जिसके हाथ में डिग्री होगी, उसके हाथ में रोजगार भी होगा।

दूसरे दिन की यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा होते हुए बेगूसराय पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आम लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। धूप हो, बारिश हो या फिर रात – लोग भारी संख्या में इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

सरकार पर जमकर साधा निशाना

GridArt 20250917 150524607

तेजस्वी यादव ने मौजूदा नीतीश-भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि ब्लॉक और थाना में घूसखोरी आम हो गई है। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। जनता अब परिवर्तन चाहती है।”

“डिग्री वाले हाथ अब नहीं रहेंगे खाली”

तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर राज्य के हर शिक्षित युवा को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा,
“चाहे बहनें हों या भाई, जिसके पास डिग्री होगी वो खाली घर नहीं बैठेगा। तेजस्वी केवल कहता नहीं, करके दिखाता है।”

“हमारा विजन, उनकी कॉपी”

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका विजन ही आज की राजनीति की दिशा तय कर रहा है।
“हमारा विजन है, जिसे ये लोग कॉपी कर रहे हैं। लेकिन कॉपी से विकास नहीं होता। बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो शिक्षा, रोजगार और उद्योग को बढ़ावा दे। जनता अब बदलाव की ओर बढ़ रही है।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Related Posts

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…