पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। जिसके हाथ में डिग्री होगी, उसके हाथ में रोजगार भी होगा।
दूसरे दिन की यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा होते हुए बेगूसराय पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आम लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। धूप हो, बारिश हो या फिर रात – लोग भारी संख्या में इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
सरकार पर जमकर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने मौजूदा नीतीश-भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि ब्लॉक और थाना में घूसखोरी आम हो गई है। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। जनता अब परिवर्तन चाहती है।”
“डिग्री वाले हाथ अब नहीं रहेंगे खाली”
तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर राज्य के हर शिक्षित युवा को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा,
“चाहे बहनें हों या भाई, जिसके पास डिग्री होगी वो खाली घर नहीं बैठेगा। तेजस्वी केवल कहता नहीं, करके दिखाता है।”
“हमारा विजन, उनकी कॉपी”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका विजन ही आज की राजनीति की दिशा तय कर रहा है।
“हमारा विजन है, जिसे ये लोग कॉपी कर रहे हैं। लेकिन कॉपी से विकास नहीं होता। बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो शिक्षा, रोजगार और उद्योग को बढ़ावा दे। जनता अब बदलाव की ओर बढ़ रही है।”


