राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और JJD अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दिया है। बिहार विद्युत विभाग ने उन्हें 3 लाख 61 हजार रुपये का बकाया थमा रखा था।
तीन वर्षों से नहीं हुआ था भुगतान
विभाग के अनुसार, पटना के बेउर स्थित उनके निजी आवास का बिजली बिल पिछले तीन वर्षों से जमा नहीं किया गया था। रिकॉर्ड बताते हैं कि तेज प्रताप ने जुलाई 2022 में आखिरी बार बिजली बिल का भुगतान किया था।
इसके बाद हर माह के बिल की अनदेखी और ब्याज के जुड़ते रहने से बकाया राशि 3 लाख रुपये से अधिक हो गई। विभाग से नोटिस मिलने के बाद तेज प्रताप ने लंबित रकम का पूरा भुगतान कर दिया।
सक्रिय कनेक्शन और नियमित खपत
बिजली विभाग के अनुसार तेज प्रताप के आवास का कनेक्शन 2018 से सक्रिय है। उनकी औसत मासिक बिजली खपत करीब 500 यूनिट बताई गई है।
नियमों पर सवाल
नियमों के अनुसार किसी भी उपभोक्ता पर 25 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटा जाना चाहिए। हर साल इसी आधार पर राज्य में लाखों उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाते हैं।
लेकिन तेज प्रताप यादव के मामले में कनेक्शन बरकरार रहा। इसी कारण विभाग की कार्यप्रणाली, नियमों के पालन और कथित ढिलाई पर अब सवाल उठने लगे हैं।


