सुपौल, 7 अगस्त 2025: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस के मुताबिक, सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल के आरक्षी पदाधिकारी विभास कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने पूजा ढ़ाबा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
टीम ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 223 कार्टन में छिपाकर कुल 2907 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब कुरकुरे के कार्टून के बीच छिपाकर लायी जा रही थी, ताकि उसके परिवहन का पता न चल सके।
पुलिस ने ट्रक के चालक श्याम सिंह शेखावत और सहायक मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि शराब की कुल बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी शराब की खेप कहां पहुंचाने की योजना बनाई जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं।
सुपौल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार ऐसी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और प्रदेश से अवैध शराब तस्करी को रोका जा सके।


