सुधाकर सिंह की खुली धमकी-300 बूथों पर BJP वालों को लाठी से पीटेंगे

बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब लाठी से पीटने से लेकर विधायक को घुटने पर लाने की बात होने लगी है. कैमुर ज़िले के रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे अजीत सिंह को जीताने के लिए उनके सांसद भाई सुधाकर सिंह ने तमाम हदें लांघ दी. सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को सभा कर बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी.

बता दें कि रामगढ़ सीट से सुधाकर सिंह ही विधायक थे. वे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं.  सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद वहाँ उपचुनाव हो रहा है. आरजेडी ने इस सीट से जगदानंद सिंह के दूसरे बेटे और सुधाकर सिंह के भाई को टिकट दिया है.

सुधाकर सिंह की खुली धमकी 

अपने भाई को जीत दिलाने के लिए सुधाकर सिंह ने आज मंच से खुली धमकी दी. उन्होंने आरजेडी समर्थकों की मीटिंग में आज खुली धमकी दी- रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, इतना याद रखिये कि सुधाकर सिंह पाँच साल के लिए सांसद रहेगा. एक सांसद के सामने विधायक की कोई औक़ात नहीं होती. अगर बीजेपी वाला जीत भी गया तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है.

300 बूथों पर लाठी से पीटेंगे

सुधाकर सिंह ने मंच से अपने समर्थकों से कहा कि उस चुनाव में 2020 के चुनाव वाली गलती नहीं करना है. उस समय तो सिर्फ़ तीन जगह पर बीजेपी वालों को पीटे थे. इस दफ़े 300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे.

सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं गर्म मिज़ाज का आदमी हूँ. इसका उदाहरण लोगों ने देख लिया  है. जब बिहार में आरजेडी की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था. वहाँ भी मैं मुख्यमंत्री के सामने तन गया था.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *