पटना, 20 जुलाई 2025।पारस अस्पताल गोलीकांड में चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह सहित कुल चार अभियुक्तों को कोलकाता और पटना से हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अब तक की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या की साजिश निशु खान के घर पर रची गई थी।
क्या है मामला?
17 जुलाई 2025 को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पारस अस्पताल परिसर में चंदन मिश्रा को गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से घायल चंदन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज हत्या कांड ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद पटना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर जांच तेज कर दी थी। इसी क्रम में कोलकाता पुलिस और STF के सहयोग से पटना पुलिस की टीम ने मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया।
इसके साथ ही निशु खान और दो अन्य सहयोगियों को भी अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि निशु खान ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची और शूटरों को लॉजिस्टिक सहयोग प्रदान किया।
साजिश के पीछे की कहानी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस हत्या की पूरी साजिश पटना के समनपुरा इलाके में स्थित निशु खान के आवास पर रची गई थी। वहीं से शूटरों को निर्देश और समर्थन दिया गया। तौसीफ उर्फ बादशाह ने इस साजिश को अंजाम दिया, जिसे अब मुख्य शूटर के रूप में चिन्हित किया गया है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
पटना पुलिस ने इस मामले में कोलकाता पुलिस और वहां की STF का विशेष आभार जताया है, जिनके सक्रिय सहयोग से मुख्य आरोपी को दबोचने में सफलता मिली।
चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी तेजी से सुलझाई जा रही है। इस मामले में गिरफ्तारी के साथ-साथ अपराध के पीछे की साजिश भी सामने आ रही है। यह कार्रवाई पटना पुलिस की सक्रियता और अन्य एजेंसियों के बेहतर समन्वय का उदाहरण है।


