गया, 12 अगस्त — गया में दारोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनकी महिला सहकर्मी स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अनुज पर शादी का दबाव डाल रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। इसी तनाव के चलते अनुज ने फांसी लगाकर जान दे दी।
प्रेम-प्रसंग से विवाद तक
पुलिस जांच में सामने आया कि अनुज कश्यप और स्वीटी कुमारी के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों की पहली पोस्टिंग वर्ष 2021 में इमामगंज थाना में हुई थी, जहाँ से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। संबंधों की जानकारी अधिकारियों को होने पर दोनों का तबादला अलग-अलग थानों में कर दिया गया, लेकिन संपर्क बना रहा।
अनुज पहले से शादीशुदा थे, उनकी पत्नी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। परिजनों के मुताबिक, स्वीटी लगातार अनुज पर पत्नी को तलाक देने और शादी करने का दबाव बना रही थी।
घटना की रात का घटनाक्रम
घटना से एक रात पहले अनुज और स्वीटी के बीच वीडियो कॉल पर विवाद हुआ। जांच के अनुसार, इस झगड़े के कुछ देर बाद ही अनुज ने गया के अपने किराए के मकान में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह करीब 5 बजे स्वीटी मकान पर पहुँची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्वीटी को वहीं से हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी और आरोप
पुलिस ने पूछताछ के बाद स्वीटी कुमारी को मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अनुज के पिता ने भी एफआईआर में स्वीटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अनुज कश्यप सहरसा के रहने वाले थे, जबकि स्वीटी कुमारी पटना की निवासी हैं।
पुलिस जांच जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले से जुड़े मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।


