नारकोटिक, साइबर, सोशल मीडिया, फेक करेंसी और कैश जब्ती पर रहेगी पैनी नजर
पटना, 21 अगस्त।आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अंतर्गत पांच विशेष सेल गठित किए गए हैं। इन सेल की जिम्मेदारी होगी—
- मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक,
- साइबर अपराध की निगरानी,
- सोशल मीडिया पर गलत गतिविधियों की पड़ताल,
- फर्जी करेंसी का पता लगाना,
- और कैश के अवैध लेन-देन पर सख्त नज़र रखना।
डीआईजी (आर्थिक अपराध) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पर रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी थानों से सीधा समन्वय स्थापित कर रोजाना रिपोर्टिंग और मॉनीटरिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि चुनाव के समय कैश फ्लो और गैर-कानूनी लेन-देन बढ़ने की आशंका रहती है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने पहले से ही रणनीति बनाकर इन सेल को अलर्ट मोड में डाल दिया है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि इन पाँच सेल की सक्रियता से चुनावी प्रक्रिया न सिर्फ सुरक्षित होगी, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा।


