राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
भागलपुर, 28 अगस्त 2025।खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर 29 अगस्त से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल और फिटनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की झलकियाँ
- 29 अगस्त
- सुबह 6:30 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेशन क्लब में खेल दिवस की शपथ एवं भारत रत्न मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि
- 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता (स्टेशन क्लब से मनाली चौक, कचहरी चौक, पुलिस लाइन, तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः स्टेशन क्लब तक)
- विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता (सुबह 10:00 बजे से)
- दोपहर 2:00 बजे खेल भवन में हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन समारोह व मैच का सीधा प्रसारण
- दोपहर 3:00 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता, खेल भवन
- 30 अगस्त
- सुबह 8:00 बजे सैंडिस कंपाउंड में 100 मीटर एथलेटिक्स दौड़, डे ऑफ फिटनेस कार्यक्रम के तहत
- दोपहर 2:00 बजे से खेल भवन में योग व कबड्डी प्रतियोगिता (योग स्पर्धा – ओपन श्रेणी एवं वरिष्ठ नागरिक वर्ग)
- 31 अगस्त
- सुबह 6:00 बजे संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम (बैडमिंटन हॉल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः बैडमिंटन हॉल तक)
विशेष आकर्षण
- 29 अगस्त से 07 सितम्बर तक राजगीर में आयोजित हीरो कप एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण भागलपुर खेल भवन सह व्यायामशाला में एलईडी स्क्रीन व प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जाएगा।
- सैंडिस कंपाउंड कैफेटेरिया के पास फैन पार्क एवं सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया जाएगा।
- 30 अगस्त को फैन पार्क में स्पून रेस एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित होगी।
जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को खेल एवं शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने खिलाड़ियों, छात्रों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की।


