मालदा मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान, ₹80,475 का जुर्माना वसूला

भागलपुर, 26 सितंबर 2025।बिना टिकट यात्रा पर नकेल कसने के लिए मालदा मंडल लगातार सख्ती बरत रहा है। मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को साहिबगंज–भागलपुर–जमालपुर–किऊल खंडों में चलने वाली एक ट्रेन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम/टीसी) तापस कुमार विश्वास ने किया। जांच के दौरान 178 यात्रियों को टिकट अनियमितता में पकड़ा गया और उनसे कुल ₹80,475 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टिकट जांच कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम शामिल रही।

डिजिटल टिकट पर जोर

जांच के दौरान यात्रियों को ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप और ‘रेलवन’ ऐप के जरिये डिजिटल टिकट खरीदने की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने यात्रियों को प्रेरित किया कि वे इन ऐप्स के जरिए टिकट बुक करें, ताकि कतार में लगने की परेशानी से बचा जा सके और पर्यावरण अनुकूल यात्रा को बढ़ावा मिले।

यात्रियों से अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे मान्य टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा असुविधा और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। मालदा मंडल ने साफ किया है कि यात्रियों की सुविधा, राजस्व सुरक्षा और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के विशेष अभियान और जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading