दरभंगा में NDA कार्यकर्ताओं संग संवाद कार्यक्रम में बोले CM नीतीश – “20 साल में बिहार बदला, अब 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार”

दरभंगा, 27 सितम्बर।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड स्थित राघोपुर दक्षिण गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने अपने 20 साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार बदहाल था – सड़कों, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था। लेकिन आज राज्य में शांति-व्यवस्था कायम है और हर क्षेत्र में विकास के काम हुए हैं।


मुख्यमंत्री के मुख्य बयान

  • 2005 से अब तक का सफर
    नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को सरकार बनने के बाद ही बिहार में कानून का राज कायम हुआ। पहले लोग शाम होते ही घर से बाहर निकलने में डरते थे, अब माहौल बदल चुका है।
  • शिक्षा क्षेत्र में बदलाव
    बड़ी संख्या में स्कूल खुले, शिक्षकों की बहाली हुई। उन्होंने बताया कि अब तक 5.20 लाख सरकारी शिक्षक बहाल हो चुके हैं। साइकिल योजना, पोशाक योजना जैसी पहल से शिक्षा में सुधार हुआ।
  • स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
    पहले जहां प्राइमरी हेल्थ सेंटर में महीने में 39 मरीज आते थे, वहीं अब 11,600 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हो गई है और सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम जारी है।
  • सड़क और बुनियादी ढांचा
    “हमने 2016 में लक्ष्य रखा था कि बिहार के किसी भी कोने से पटना 6 घंटे में पहुंचा जा सके। अब यह समय घटाकर 5 घंटे करने पर काम चल रहा है।”
  • सात निश्चय योजनाएं
    हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय और सड़क कनेक्टिविटी के बाद अब सात निश्चय-2 के तहत टेली मेडिसिन, सिंचाई और युवाओं को नौकरी-रोजगार पर काम हो रहा है।
  • रोजगार और नौकरियां
    2005 से अब तक 49 लाख युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया – “अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।”
  • महिलाओं का सशक्तिकरण
    पंचायती राज और नगर निकाय में 50% आरक्षण, पुलिस और नौकरियों में 35% आरक्षण की उपलब्धियों का जिक्र किया। जीविका दीदियों की संख्या अब 1 करोड़ 40 लाख तक पहुंच गई है।
  • अल्पसंख्यक और गरीब परिवारों के लिए योजनाएं
    मदरसों को मान्यता, शिक्षकों को वेतन और हाल की जाति आधारित गणना का जिक्र करते हुए कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक मदद दी जा रही है।

दरभंगा को मिली सौगातें

मुख्यमंत्री ने बताया कि दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार हो रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, तारामंडल और दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार भी जारी है। दिल्ली मोड़ बस स्टैंड का आधुनिकीकरण और कुशेश्वरस्थान का सौंदर्यीकरण भी होगा।


कार्यक्रम का माहौल

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्यमंत्री का स्वागत फूलों की माला और अंगवस्त्र देकर किया गया। मंच पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading