नवगछिया में एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने किया एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण, दी सख्त हिदायतें

भागलपुर | 16 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नवगछिया पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रेरणा कुमार और अनुमंडल दंडाधिकारी श्री ऋतुराज प्रताप सिंह ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बनाए गए एसएसटी (स्पेशल सर्विलांस टीम) चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस बल और दंडाधिकारियों से वाहन जांच प्रक्रिया, रिकॉर्ड मेंटेनेंस, वीडियोग्राफी और जब्ती कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकदी या शराब की आवाजाही पर पूरी तरह रोक हो।

एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि “चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हर वाहन की जांच सावधानीपूर्वक की जाए ताकि कोई संदिग्ध वस्तु निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।”

एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने टीम को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम को सक्रिय रखा जाए। उन्होंने बताया कि सभी एसएसटी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय टीमों से संवाद भी किया और चेक पोस्ट पर मौजूद सुविधाओं की समीक्षा की।

सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई और तेज की जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading