कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, भूमि के लिए अपने ही पिता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

बिहार में रोहतास जिले के धर्मपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

2 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हथिनी गांव में गौरीशंकर चौधरी (60 ) की उसके पुत्र हरेंद्र चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी मीरा देवी के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें हरेंद्र चौधरी और उसके पुत्र बिट्टू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कमलेश सिंह एवं कैलाश चौधरी फरार है। हत्या का कारण भूमि विवाद है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि गौरी शंकर चौधरी ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए कुछ जमीन बेच दी थी। जिससे हरेंद्र चौधरी काफी नाराज हो गया था। इसी को लेकर दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था। शनिवार को आक्रोशित होकर हरेंद्र चौधरी ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *