नवगछिया में शाहनवाज हुसैन और रेणु देवी का जोरदार स्वागत

  • मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बदल दी बिहार की तस्वीर:शाहनवाज
  • मोदी नीतीश हर बिहारवासी की पसंद: रेणु देवी

नवगछिया, 9 सितंबर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी का सोमवार को नवगछिया पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


मोदी-नीतीश की जोड़ी से बदली बिहार की तस्वीर – शाहनवाज

मीडिया से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार की सूरत बदल दी है। आज हर जिले और गांव में विकास नजर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि:

  • नवगछिया का रेलवे ओवर ब्रिज अब बनकर तैयार है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को करेंगे।
  • उसी दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का भव्य शुभारंभ होगा, जिससे सीमांचल, कोसी और अंगप्रदेश के लोगों को हवाई कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात मिलेगी।
  • एयरपोर्ट शुरू होने के बाद नवगछिया और भागलपुर के लोग सिर्फ दो घंटे से भी कम समय में हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
  • उन्होंने आश्वस्त किया कि सुल्तानगंज एयरपोर्ट का निर्माण भी तय है।
  • भागलपुर में खादी मॉल बनाने की योजना तैयार है। इसका लेआउट डिज़ाइन फाइनल है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नवगछिया में ओवर ब्रिज से जाम से राहत मिलेगी। साथ ही खगड़िया–पूर्णिया फोर लेन सड़क का काम भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नवगछिया की गोपालपुर और बिहपुर सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है।


महिलाओं के प्रति सरकार सजग – रेणु देवी

बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन का नवगछिया और भागलपुर से गहरा जुड़ाव है, यही कारण है कि बिना किसी पद पर रहते हुए भी वे हमेशा यहां के विकास के लिए समर्पित रहते हैं।


स्थानीय नेताओं ने गिनाई उपलब्धियां

गोपालपुर के विधायक ई. शैलेन्द्र ने कहा कि एनडीए की सरकार में नवगछिया अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चौमुखी विकास हुआ है।


कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस मौके पर प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कमरुजम्मा अंसारी, जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष साह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा, भाजपा नेता व कार्यकर्ता गुलाबी सिंह, मुकेश राणा, रंजीत झा, दीपक भगत, कौशल जायसवाल, आलोक बंटू, ई. श्रीकांत कुशवाहा, अजय चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…