एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में लड़की का शव मिलने से सनसनी, गला दबाकर हत्या की आशंका

खबर नालंदा से आ रही है, जहां राजगीर से नई दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के शौचालय से 25 वर्षीय लड़की का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। लड़की के गले में रस्सी के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है की बदमाशों ने गला दबाकर युवती की हत्या की है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से चलकर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर पहुंची थी। ट्रेन को यार्ड में सफाई के लिए लगाया गया था। साफ-सफाई के दौरान सफाईकर्मियों ने शौचालय में पड़े लड़की के शव को देखा, इसके बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और रेलवे के अन्य कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। युवती कौन है और कहां की रहने वाली है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। मृतका के गले पर रस्सी का निशान है जिससे पुलिस ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *