पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर एक बार फिर सिर फुटव्वल शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, भाकपा-माले (CPI-ML) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा प्रस्तावित 19 सीटों के ऑफर को अस्वीकार कर दिया है।
CPI-ML ने किया प्रस्ताव रिजेक्ट
सूत्रों के मुताबिक, RJD की ओर से CPI-ML को 19 सीटों का ऑफर दिया गया था, जिसमें पिछली बार की कुछ सीटों में अदला-बदली (एक्सचेंज) का सुझाव भी शामिल था। लेकिन भाकपा-माले ने इस प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से अस्वीकार किया और कहा कि वे 30 नई सीटों की सूची जल्द ही RJD को सौंपेंगे। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका दावा उनके पिछले 2019 और 2020 के चुनावों के मजबूत प्रदर्शन पर आधारित है।
सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में जारी चर्चाएँ
सीटों के बंटवारे पर मुकेश सहनी ने कहा कि 243 सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन पर दबाव है। उन्होंने बताया कि बैठकें लगातार चल रही हैं और चर्चा देर रात तक होती रही। सहनी ने स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे में कोई उलझन नहीं है और सभी गठबंधन सहयोगियों को उनके जनाधार के अनुसार सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।
उन्होंने यह भी कहा, “मैं खुद यह मानता हूं कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा और सबको उचित सीटें दी जाएंगी।”
महागठबंधन की तैयारियाँ
यह विवाद यह दर्शाता है कि महागठबंधन के दल अपनी सीटों की मांगों और राजनीतिक दबावों को लेकर अभी भी सहमति पर नहीं पहुंचे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, सीट शेयरिंग पर गठबंधन के भीतर वार्ता और मतभेद और तेज होने की संभावना है।


