पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन के अंदर चल रही सीटों की खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है।पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को राजद (RJD) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बिना कांग्रेस के समर्थन के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना बेकार है।”
“कांग्रेस और राहुल गांधी का सम्मान जरूरी”
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी बिहार के लोगों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने “वोटर अधिकार यात्रा” के जरिए जनसमर्थन जुटाया है।
उन्होंने कहा
“कांग्रेस ने कहीं भी कोई प्रत्याशी नहीं उतारा, फिर भी जिनके लिए हम काम कर रहे हैं, वही कांग्रेस का अपमान कर रहे हैं। यह गठबंधन धर्म के खिलाफ है।”
“दलित और पिछड़े समाज को टिकट, फिर भी विरोध”
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने दलित और अत्यंत पिछड़े समाज के लोगों को टिकट दिया है।
“हमारे प्रदेश अध्यक्ष दलित हैं। अगर आप दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं करेंगे, तो यह राहुल गांधी के विचारों का अपमान होगा,”
पप्पू यादव ने कहा।
उन्होंने चेतावनी दी कि
“हमें अपमान करें तो चलेगा, लेकिन राहुल गांधी के विचारों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।”
“कांग्रेस अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती”
पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नैतिकता की राजनीति की है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि
“कांग्रेस ने अपनी दो सिटिंग सीटें—महराजगंज (ब्राह्मण समाज) और जमालपुर (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)—खोई हैं, ताकि भूमिहार और तांती समाज को प्रतिनिधित्व मिल सके।”
राजद पर ‘धनबल और बाहुबल’ का आरोप
राजद पर सीधा हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा
“राजद ने ब्राह्मण समाज की सीट छीनी और वहां धनपशु MLA के बेटे को टिकट दे दिया।
मधेपुरा में शरद यादव जी की बेटी से सीट छीन ली गई, और अब उनके बेटे शांतनु बुंदेला के साथ नाइंसाफी हो रही है। ऐसे लोगों को तो ‘चुल्लूभर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।’”
“लोकसभा में दी थी कुर्बानी, अब गठबंधन धर्म टूटा”
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने लालू यादव के दबाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था, फिर भी उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की।
“हमने कुर्बानी दी थी, लेकिन अब सवाल है कि यह कैसा गठबंधन धर्म है?” — पप्पू यादव
टिकट विवाद से बढ़ी महागठबंधन में दरार
दरअसल, महागठबंधन में सीटों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
- लालगंज सीट पर राजद ने मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, जबकि कांग्रेस ने आदित्य कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
- वैशाली सीट पर राजद ने अजय कुशवाहा, जबकि कांग्रेस ने संजीव सिंह को टिकट दिया है।
इन दो सीटों पर डबल प्रत्याशी घोषित होने से महागठबंधन की अंदरूनी कलह अब सार्वजनिक हो गई है।
पप्पू यादव के बयान ने साफ कर दिया है कि बिहार महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर गहरा असंतोष है। अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह विवाद आगामी चुनावी समीकरणों को गहराई से प्रभावित कर सकता है।



