RPF भागलपुर ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त

दो दिनों में 93 बोतलें बरामद, अनुमानित मूल्य ₹51,240 — अब तक की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

त्योहारी सीजन में अवैध गतिविधियों पर सख्ती करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भागलपुर ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। मालदा मंडल के डीआरएम श्री मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ए. के. कुल्लू के पर्यवेक्षण में लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।


03 नवंबर — ट्रेन से मिली शराब की खेप

03 नवंबर 2025 को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान
ट्रेन संख्या 53415 (साहिबगंज–जमालपुर पैसेंजर) की GS कोच के शौचालय के पास पाँच संदिग्ध बोरियाँ पाई गईं। जांच में विभिन्न ब्रांड की 63 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

  • कुल कीमत — ₹40,620
  • बरामद बोतलें — 63
  • स्थिति — बिना दावेदारी (Unclaimed)

04 नवंबर — फुटओवर ब्रिज के नीचे मिली शराब

अगले दिन यानी 04 नवंबर को प्लेटफॉर्म संख्या 4 के पूर्वी फुटओवर ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध बाल्टी बरामद की गई। जांच के बाद 30 विदेशी शराब की बोतलें मिलीं।

  • कुल कीमत — ₹10,620
  • बरामद बोतलें — 30
  • स्थिति — बिना दावेदारी (Unclaimed)

कुल बरामदी

विवरण संख्या
कुल बोतलें 93
कुल मूल्य ₹51,240
कार्रवाई शराब एक्साइज विभाग को सौंपी गई

सारी जब्त शराब को विधिक कार्रवाई हेतु अपराधिक उत्पाद विभाग, भागलपुर को सौंप दिया गया है।


RPF की सतर्कता, तस्करों में खौफ

रेलवे प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन सतर्क के तहत भविष्य में भी इसी तरह सघन जांच जारी रहेगी ताकि

  • अवैध शराब तस्करी
  • नशीले पदार्थों की खेप
  • प्रतिबंधित सामान
    की आवाजाही पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

मालदा मंडल ने कहा है कि रेलवे परिसरों में जन सुरक्षा और पारदर्शी माहौल सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading