लालू की बेटी ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखी यह बात, नीतीश का किया बचाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानमंडल के दोनों सदनों में लड़कियों की शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बोलते कुछ ऐसी बातें बोल गए थे, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता है। इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनका नाम ट्रेंड करने लगा और भाजपा लगातार उनपर हमला बोलती रही। इतना ही नहीं सीएम नीतीश के इस बयान पर भाजपा की एक एमएलसी भी फूट-फूटकर रोने लगी। सोशल मीडिया पर जब सीएम नीतीश ट्रोल हुए तो उनके बचाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या आ गईं।

बिहार की जातीय जनगणना के आधार पर सरकार ने आरक्षण के दायरे को 50 से बढ़ाकर 65 करने का फैसला कैबिनेट से पास कर दिया। आरक्षण पर दलों में गतिरोध होना नहीं है, लेकिन सीएम नीतीश के ‘शादी के बाद…’ वाले बयान पर जबरदस्त हंगामा मचा है, मचेगा।

उन्होंने सीएम नीतीश का विरोध करने वाली भाजपा को खूब खरी-खोटी सुना दिया। सबसे पहले रोहिणी ने भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस महोदया (एमएलसी) के आंखों में आंसू आने के कारण सेक्स एजुकेशन नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक गणना है। इनकी आंखों में आंसू उस दिन क्यों ना आई जब मणिपुर में बेटियों को सरेआम निर्वस्त्र करके परेड कराया गया। उस दिन तो ये गांधारी बनकर दुशासन रूपी भाजपा राज का गुणगान कर रही थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Continue reading
पटना में ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट और बिहार के वैज्ञानिक ने सात फेरे लिए—संस्कृतियों को जोड़ने वाला अद्भुत अंतरराष्ट्रीय विवाह

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *