जमुई में पुलिस की वर्दी में डकैती, शिक्षक के घर से 15 लाख के जेवरात लूटे

जमुई:जिले में सोमवार की सुबह एक ऐसी वारदात हुई जिसने पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की वर्दी पहनकर आए 5–6 डकैतों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक संजीव कुमार के घर में घुसकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिए।

पुलिस के भेष में पहुंचे लुटेरे

घटना सुबह 6:35 बजे की है। शिक्षक संजीव कुमार अपने बेटे को कोचिंग भेजने की तैयारी करा रहे थे। तभी 5–6 लोग पुलिस ड्रेस में, हाथ में डंडा और कमर में पिस्टल टांगे, उनके घर पहुंचे और बोले—
“हम चकाई थाना से आए हैं, आपके खिलाफ वारंट है।”

संजीव कुमार ने जैसे ही दरवाजा खोला, सभी नकली पुलिसवाले घर के अंदर घुस गए और तलाशी के नाम पर लूटपाट शुरू कर दी।

बेटी की शादी के गहने लूट ले गए

डकैतों ने घर में रखे बेटी की शादी के लिए तैयार किए गए जेवरात, साथ ही पत्नी के गहने उठा लिए।
शिक्षक संजीव कुमार ने बताया—
“वे सभी पुलिस लिखी गाड़ी से आए थे। तलाशी के दौरान गहने उठा लिए और बोले—चकाई थाना आ जाइए। समझ नहीं आया कि ये पुलिस हैं या लुटेरे।”

लुटेरों द्वारा लूटे गए जेवरात की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलबा बाजार में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सिमुलतला थाने के प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा—
“सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक फुटेज में वाहन दिखा है। हर एंगल से जांच जारी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।”

इलाके में दहशत, लोग हैरान

दिनदहाड़े नकली पुलिस बनकर की गई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और इस तरह की घटना पर आश्चर्य जताया कि आखिर इतनी सुबह, पुलिस वर्दी में, डंडा-पिस्टल लेकर आए अपराधी बिना किसी डर के कैसे डकैती कर भाग निकले।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, 15 जिलों के नए DM नियुक्त – गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की

    Continue reading
    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

    Continue reading