कैमूर, बिहार।रक्षाबंधन के दिन कैमूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने खुशियों के त्योहार को मातम में बदल दिया। दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा-चांद नहर पथ पर पिपरी गांव के पास एक अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से देवर-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई।
मायके से लौटते समय हुआ हादसा
मृतकों की पहचान ऋषिकेश राय (25) और उनकी भाभी लक्ष्मीना देवी (30) के रूप में हुई है। परिवार वालों के मुताबिक, रक्षाबंधन के अवसर पर लक्ष्मीना देवी अपने छोटे देवर ऋषिकेश राय के साथ मायके धड़हर गांव राखी बांधने गई थीं।
राखी बंधवाने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी चांद नहर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक समेत नहर में जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
स्थानीय लोगों ने हादसा देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। शवों को भभुआ सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। जैसे ही शव घर पहुंचे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में ग़म का माहौल छा गया।
पुलिस की कार्रवाई
दुर्गावती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


