भागलपुर में सड़क हादसा: बच्ची को बचाने के दौरान पलटा टोटो, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

भागलपुर जिले के रजौन थाना क्षेत्र के कटियाम के पास दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक टोटो (ऑटो) पर सवार 8 से 9 लोग जगदीशपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बच्ची सड़क पार करने लगी, जिससे चालक को वाहन मोड़ना पड़ा।

बच्ची को बचाने में पलट गया ऑटो

बच्ची को बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो पलट गया। हादसे में संतोष कुमार ठाकुर (पिता — राजू ठाकुर) गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं उनके फुआ का बेटा, जो उसी ऑटो में सवार था, को मामूली चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता की और घायल संतोष को भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

घायल की पहचान

घायल संतोष कुमार ठाकुर गोराडीह थाना क्षेत्र के कोतवाली रामचंद्रपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद अफरा-तफरी

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading