बिहार चुनाव से पहले RJD का नया एंथम लॉन्च, युवाओं के बीच तेजी से हो रहा वायरल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में अब सिर्फ रैलियों और भाषणों की गूंज ही नहीं, बल्कि गानों की भी धमक सुनाई देने लगी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना नया चुनावी एंथम लॉन्च किया है, जिसकी लाइन “आई-आई-आई… RJD… आई” समर्थकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है।

पार्टी का दावा है कि यह गाना बिहार की माटी की आवाज है और चुनावी मौसम में इसे हर गली-मोहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। इस गाने का वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें युवाओं को मुख्य केंद्र में रखा गया है।

युवाओं पर खास फोकस

गाने के बोल सीधे तौर पर युवा मतदाताओं को आकर्षित करने वाले हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव युवाओं के साथ नजर आ रहे हैं और संदेश दिया गया है कि बिहार का हर युवा अपने अधिकारों का हकदार है। गीत में साफ कहा गया है कि युवाओं से छीने गए अधिकारों की कीमत देनी होगी। वीडियो में तेजस्वी यादव की रैलियों की झलक भी दिखाई गई है।

“यूथ की आशा पलट दी भाई…”

गाने में बार-बार युवाओं को केंद्र में रखा गया है। बोलों में तेजस्वी यादव को “शेर” बताया गया है और विपक्ष की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा गया है। इसमें बाइक रैलियां, रील्स और कैमरों जैसे आज के युवाओं के पसंदीदा तत्वों का इस्तेमाल किया गया है।

याद रहे, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेजस्वी यादव युवाओं के साथ रील बनाते और डांस करते नजर आए थे।

“नेता नहीं, बेटा बनकर काम करेंगे”

वीडियो में तेजस्वी यादव जनता से कहते दिख रहे हैं कि वे नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर बिहार की सेवा करेंगे। इस एंथम के जरिए उन्होंने समाज को जोड़ने और हर वर्ग को सम्मान देने का संदेश दिया है। साथ ही सियासी जुमलों पर भी प्रहार किया गया है। गाने में तेजस्वी यादव को बिहार के भविष्य के लिए “परफेक्ट सीएम” बताया गया है।

सोशल मीडिया पर धूम

तेजस्वी यादव ने यह वीडियो अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है। इसे अब तक 45.7k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और पार्टी कार्यकर्ता इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Continue reading