आरजेडी ने लिया बड़ा फैसला, सीट और उम्मीदवार तय करेंगे लालू प्रसाद यादव

पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा और रणनीतिक फैसला लिया है। पार्टी की केंद्रीय संसदीय दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव में सीटों और उम्मीदवारों का चयन स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे।


राबड़ी आवास पर हुई अहम बैठक

यह अहम बैठक शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर हुई। बैठक दो चरणों में आयोजित की गई — पहले चरण में राज्य संसदीय दल और दूसरे चरण में केंद्रीय संसदीय दल की बैठक हुई।

राज्य संसदीय दल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि लालू यादव को पार्टी की ओर से सीटों और उम्मीदवारों के चयन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके बाद केंद्रीय संसदीय दल ने भी इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।


लालू प्रसाद यादव की सक्रिय भूमिका

GridArt 20251010 165625823

बैठक में स्वयं लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और विधायकों से कहा कि

“इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है।”

लालू यादव के इस बयान के साथ पार्टी नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर एकजुटता और संकल्प व्यक्त किया।


तेजस्वी यादव का संदेश

बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी अब मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी का उद्देश्य जनता के मुद्दों — जैसे रोजगार, शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त शासन — पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि “लालू जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम एक बार फिर बिहार में जनादेश हासिल करेंगे।”


चुनावी रणनीति पर चर्चा

बैठक में आगामी चुनाव के लिए संगठनात्मक रणनीति, संभावित उम्मीदवारों के चयन मानदंड और गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दे सकते हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading