डुमरांव में मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हमला करने की कोशिश, राजद समर्थकों पर लगाया आरोप

बक्सर :बक्सर जिले के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में शनिवार की शाम भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ के रोड शो के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि उन पर हमला करने की कोशिश की गई, और हमला करने वाले लोग राजद का नारा लगा रहे थे।

मनोज तिवारी ने इस घटना की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और फेसबुक पेज पर साझा की। उन्होंने लिखा—

“जब हमलोग अरियांव ब्रह्म स्थान से चौगाईं की ओर जा रहे थे, तभी राजद का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हम पर हमला करने की कोशिश की। टकराव से बचने के लिए हमने गाड़ी तेज कर वहां से निकल जाना उचित समझा।”

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने बताया कि अब तक इस घटना की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित जानकारी के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Screenshot 2025 11 01 22 31 59 710 com.android.chrome edit

 

वहीं, स्थानीय थाना के एक अधिकारी ने कहा कि “दोनों समूह अपने-अपने दल के समर्थन में नारे लगा रहे थे। किसी तरह की हिंसक घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।”

घटना के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कोशिश बताया है, जबकि राजद समर्थक इसे भ्रम फैलाने की साजिश कह रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading