राजद ने जारी की बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची

पटना, 17 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।


मुख्य स्टार प्रचारक कौन-कौन हैं

प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सूची भेजी। स्टार प्रचारकों में शामिल हैं:

  • प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल
  • शिवचंद्र राम, डॉ. कांति सिंह, अब्दुलबारी सिद्दिकी, अली अशरफ फातमी
  • डॉ. मीसा भारती, महबूब अली कैसर, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव
  • अशोक कुमार पांडेय, प्रो. मनोज झा, मुकुंद सिंह

इसके अलावा, पिछले दिनों चर्चा में आईं रोहिणी आचार्या, तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, रिंकु यादव, कार्तिकेय सिंह, साधु पासवान, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, उमेश पंडित, हिना शहाब, अर्जुन राय, डॉ. प्रेमचन्द्र गुप्ता, अभय कुशवाहा, सुधाकर सिंह, सुनील कुमार सिंह, डॉ. उर्मिला ठाकुर, कारी सोहैब, अनिल कुमार सहनी, मुकेश तांती, फुलहसन अंसारी, सुखदेव पासवान, राजेश मांझी, बिजेन्द्र यादव, मुन्नी रजक, राजेश यादव, सैयद फैसल अली और बिनोद श्रीवास्तव को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।


स्टार प्रचारकों की जिम्मेदारी

इन प्रचारकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे पूरे बिहार में घूम-घूमकर राजद और उसके घटक दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। सूची में शामिल कई नेताओं ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन दो दर्जन से अधिक नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पार्टी ने सांसदों को भी चुनाव में सक्रिय प्रचार करने का निर्देश दिया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading