जहानाबाद। राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा और विवादित बयान दिया है। बिना नाम लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि “दो लोग देश को बेच रहे हैं और दो लोग देश को खरीद रहे हैं।”
देश को लेकर की भविष्यवाणी
सांसद ने दावा किया कि आने वाले समय में भारत की हालत बेहद खराब होगी। उन्होंने कहा –
“श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बांगलादेश से भी ज्यादा बुरा हाल इस देश का होगा। आज से ठीक 17 साल बाद यहां हर आदमी आपस में मारकाट करेगा और देश गुलामी की ओर बढ़ जाएगा।”
मोदी-शाह और अडानी-अंबानी पर परोक्ष हमला
राजद सांसद ने कहा कि इस देश को दो आदमी बेचने वाले और दो आदमी खरीदने वाले हैं। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। उनका इशारा सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उद्योगपतियों अडानी-अंबानी की ओर माना जा रहा है।
‘सारे घोटालेबाज गुजरात के’
सुरेंद्र यादव ने गुजरात को निशाने पर लेते हुए कहा –
“कोई भी गुजरात का आदमी आर्मी में भर्ती नहीं होता, क्योंकि उन्हें पता है कि सिर्फ मलाई खाएंगे और घोटाला करेंगे। हर्षद मेहता से लेकर विजय माल्या और नीरव मोदी तक, जितने भी घोटालेबाज हुए हैं, सब गुजरात के निकले हैं।”
‘देश को गुलाम बनाना चाहते गुजराती’
सांसद ने आरोप लगाया कि गुजरात के लोग देश को गुलाम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि SIR (विशेष मतदाता पंजीकरण) के नाम पर मुसलमान वोटर्स का नाम काटा जा रहा है। रोहिंग्या कहकर वोटर लिस्ट से नाम हटाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा –
“देश की आज़ादी में मुसलमानों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। सबसे ज्यादा खून मुसलमानों का बहा। लेकिन आज मुसलमानों को रोहिंग्या बताकर वोटर लिस्ट से नाम हटाया जा रहा है। कमजोर और गरीब हिंदुओं के नाम भी काटे जा रहे हैं।”
कौन हैं सुरेंद्र प्रसाद यादव?
- वर्तमान में जहानाबाद से राजद सांसद हैं।
- मूल रूप से गया जिले के निवासी।
- 1998 में पहली बार सांसद बने, अरुण कुमार को हराया।
- बिहार सरकार में सहकारिता, अबकारी और उद्योग मंत्री रह चुके हैं।
- 2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद को हराकर जीते।
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।


