बिहार विधानसभा में इतने पदों पर निकली बहाली, मैट्रिक पास वालों के लिए भी मौका

शिक्षा विभाग में बंपर बहाली के बाद अब बिहार विधानसभा में भी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर मौका है. बिहार विधानसभा में चार कैटेगरी के लिए 193 पदों पर बहाली निकली है. मैट्रिक से लेकर इंटरमीडिएट पास वाले अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2024 है. सबसे खास बात यह है कि सभी कैटेगरी में जो बहाली निकली है उसमें जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सीमा निर्धारित की गई है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कुल 40 पद हैं. हालांकि यह भी कहा गया है कि पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है. इसके लिए 25500 से 81000 का वेतनमान निर्धारित किया गया है. इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पहले परीक्षा ली जाएगी और कट ऑफ मार्क्स आदि के बाद रिजल्ट आएगा. विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इंटरमीडिएट या समकक्ष तथा कंप्यूटर में 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए. इसके साथ कंप्यूटर में मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी के लिए सबसे अधिक बहाली निकली है. इसके लिए 80 पद हैं. वेतनमान 21700 से 69100 है. सुरक्षा प्रहरी के लिए इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है. परंतु इसके लिए भी दक्षता परीक्षा ली जाएगी साथ ही शारीरिक मापदंड के साथ 5 और 6 मिनट के बीच एक मील यानी 1.6 किलोमीटर का दौड़ निकालना आवश्यक है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading