नवगछिया में रांची-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव

नवगछिया, 27 सितंबर 2025: भारतीय रेल मंत्रालय ने पर्व और त्योहार को ध्यान में रखते हुए रांची से कामख्या तक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर ठहराव भी होगा।

रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 08621/08622 रांची-कामाख्या-रांची मार्ग पर परिचालित होगी। इस मार्ग में बोकारो, धनबाद, झाझा, किउल, न्यू बरौनी, खगड़िया और कटिहार स्टेशन शामिल हैं।

स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची से 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और कामाख्या से 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। मुकेश राणा ने कहा कि इस सेवा से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी यात्री सुविधा में लाभ मिलेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading