मालदा/कोलकाता। पूर्व रेलवे, मालदा डिवीजन ने शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान घने कोहरे की संभावित स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा, दुर्घटना-निरोध, और सुचारु रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई ट्रेनों की यात्राएँ अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के अनुसार सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता घट जाती है, जिससे ट्रेन संचालन की गति प्रभावित होती है और सुरक्षा जोखिम बढ़ता है। इसी कारण एहतियातन इस अवधि में चुनिंदा ट्रेनों की सेवाएँ रोक दी गई हैं।
ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द — पूरी सूची
1️⃣ 15620 कामाख्या – गया साप्ताहिक एक्सप्रेस
📅 1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 तक
➡ कुल 13 ट्रिप रद्द
2️⃣ 15619 गया – कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस
📅 2 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक
➡ कुल 13 ट्रिप रद्द
3️⃣ 14004 न्यू दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस
📅 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक
➡ कुल 25 ट्रिप रद्द
4️⃣ 14003 मालदा टाउन – न्यू दिल्ली एक्सप्रेस
📅 6 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
➡ कुल 25 ट्रिप रद्द
गरीब रथ एक्सप्रेस के रद्द शेड्यूल
5️⃣ 22406 आनंद विहार – भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
📅 कुल 13 ट्रिप रद्द
दिसंबर 2025:
03, 10, 17, 24, 31 दिसंबर
जनवरी 2026:
07, 14, 21, 28 जनवरी
फरवरी 2026:
04, 11, 18, 25 फरवरी
6️⃣ 22405 भागलपुर – आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस
📅 कुल 13 ट्रिप रद्द
दिसंबर 2025:
04, 11, 18, 25 दिसंबर
जनवरी 2026:
01, 08, 15, 22, 29 जनवरी
फरवरी 2026:
05, 12, 19, 26 फरवरी
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे ने कहा है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले एनटीईएस एप, रेलवे हेल्पलाइन 139, और IRCTC वेबसाइट पर ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें।
प्रभावित यात्रियों को टिकट राशि नियमों के अनुसार वापस मिल जाएगी।
पूर्व रेलवे ने आश्वस्त किया है कि यह कदम केवल सुरक्षा कारणों से एहतियातन उठाया गया है और मौसम सामान्य होते ही ट्रेन सेवाएँ पूर्ववत कर दी जाएँगी।


