भागलपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त को सासाराम से अपनी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 22-23 अगस्त को भागलपुर पहुंचेगी। कार्यक्रम की तैयारी कांग्रेस कार्यकर्ता जोर-शोर से कर रहे हैं।
बाढ़ के कारण भागलपुर–अकबरनगर मार्ग बाधित होने से वैकल्पिक रास्ते पर विचार चल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने सोमवार को मार्ग का निरीक्षण किया।
मुंगेर सीमा के घोरघट से यात्रा जिले में प्रवेश करेगी। अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा के बाद राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर लोगों से मुलाकात करेंगे। तय मार्ग में अकबरनगर, खरैया विद्यालय, मकंदपुर चौक, चंपानगर, नाथनगर, मुस्लिम स्कूल, तातारपुर चौक, लोहिया पुल, पटलबाबू मार्ग, घंटाघर, कचहरी चौक और तिलकामांझी चौक शामिल हैं। इसके बाद यात्रा जीरो माइल चौक से विक्रमशिला सेतु होते हुए नवगछिया की ओर रवाना होगी।


