अररिया (फारबिसगंज):एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को “नकली युवराज” बताते हुए कहा कि बिहार में मोदी-नीतीश की सरकार लगातार विकास की नई इबारत लिख रही है।
विपक्ष पर तंज सम्राट चौधरी ने कहा—“नकली युवराज राहुल और तेजस्वी बिहार की सड़कों पर घूम रहे हैं। पहले हाल ये था कि यह समझ में नहीं आता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। लेकिन आज मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी ने पूरे बिहार में विकास का नया अध्याय लिखा है।”
उन्होंने दावा किया कि आगामी 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जो सीमांचल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगात होगी।
सीमांचल में घुसपैठ पर कड़ा रुख
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया जा रहा है।
सम्मेलन में नेताओं की बड़ी मौजूदगी
फारबिसगंज के भदेश्वर खेल मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। मंच पर सम्राट चौधरी के साथ मंत्री महेश्वर हजारी, विजय कुमार मंडल, हरि सहनी, जदयू एमएलसी संजय कुमार सिंह, सांसद प्रदीप कुमार सिंह और लोजपा (आर) के युवा प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं की ताकत और चुनावी भरोसा
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं का तप और समर्पण ही संगठन की असली ताकत है। उन्होंने दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पुनः वापसी होगी और एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।
सम्मेलन में हंगामा
कार्यक्रम के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के खिलाफ नारेबाजी की और “मंचन हटाओ, फारबिसगंज बचाओ” के तख्तियां उठाईं। पुलिस ने हालात को संभाला। बाद में विधायक ने आरोप लगाया कि यह विपक्ष की साजिश है और जनता इसका जवाब वोट से देगी।


