पूर्णिया, 17 सितंबर 2025: सहायक खजांची थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूर्णिया बस स्टैंड पर गश्ती करते हुए सात संदिग्धों को पकड़कर तलाशी ली, जिससे उनके कब्जे से 81 चोरी के मोबाइल, 3 अन्य मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 4 आधार कार्ड बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:
- मुन्ना कुमार मंडल, पिता धूरी मंडल, रामपुराघाट
- राजेश कुमार महतो उर्फ छूमंतर, पिता चंदू महतो, बाबूपुर
- पप्पू महतो उर्फ पप्पू नोनिया, पिता गुज्जा महतो, बाबूपुर
- कपूर महतो, पिता गुज्जा महतो, बाबूपुर
- गणेश कुमार महतो, पिता गोंगा महतो, बाबूपुर (सभी थाना तिनपहाड़, जिला साहेबगंज, झारखंड)
- कार्तिक नोनिया, पिता नारायण नोनिया, चिनाकोरी छायागढ़ा, थाना कुल्टी, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल
- एक विधि-विरुद्ध बालक को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने सभी बरामद मोबाइल और अन्य सामान जप्त कर अभियुक्तों के खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
छापेमारी दल में सहायक खजांची थाना के पुरुषोत्तम कुमार, शैलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, मनोहर पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, रोमा कुमारी और DIU रैडिंग टीम, पूर्णिया शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।


