पटना |पटना के दिनकर चौराहा पर रविवार की शाम ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। जाड़े की अलसायी शाम में चारों ओर धुंधलका घिर रहा था, लेकिन हजारों लोगों की निगाहें सिर्फ एक दिशा में टिकी थीं — उस सड़क की ओर, जिधर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले थे।
शाम 5:43 बजे जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे, तीन घंटे से इंतजार कर रही भीड़ के चेहरे खुशी से खिल उठे। “मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
1600 मीटर का रोड शो, 40 मिनट तक रहा रोमांच
प्रधानमंत्री का रोड शो दिनकर चौराहा से उद्योग भवन तक लगभग 1600 मीटर लंबा था। यह शो शाम 5:45 बजे शुरू होकर 6:25 बजे तक चला।
सड़क के दोनों किनारों पर लोग कतारबद्ध होकर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखे।
प्रधानमंत्री खुले वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उनके हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ भी था।
रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिनकर गोलंबर पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रोड शो का मार्ग नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक तय किया गया था।
कई वरिष्ठ नेता रहे साथ
प्रधानमंत्री के साथ वाहन पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह),
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और
सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद थे।
रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस, एनएसजी और एसपीजी की संयुक्त टीमों ने पूरे मार्ग को सुरक्षित रखा था।


