पूर्णिया/भागलपुर, 15 सितंबर 2025:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया से बिहार के लिए 36 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एयरपोर्ट से पहली वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि पूर्णिया से ही राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ भी किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के कई नेता उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया के सिकंदरपुर (शीशाबाड़ी) में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह तीन सप्ताह के भीतर उनका बिहार का दूसरा दौरा है; 22 अगस्त को वे गयाजी भी आए थे।
प्रधानमंत्री दिन में 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3:30 बजे सभास्थल पर जाएंगे। इस दौरान विक्रमशिला-कटरिया रेललाइन का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिसकी लागत 2,170 करोड़ रुपये है। यह रेललाइन गंगा के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी।
भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया से वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर पीरपैंती निर्माण स्थल पर बिहार के ऊर्जा सचिव, एमडी जेनरेशन, डीएम और एसएसपी मौजूद रहेंगे।


