मोतिहारी, 18 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में जोरदार स्वागत किया गया। वे भव्य रोड शो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान पहुंचे, जहाँ भारी जनसमूह की उपस्थिति में उनका अभिवादन किया गया।
मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उन्हें एक आकर्षक पेंटिंग और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया। इस अवसर पर मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, सहित एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
सभा स्थल पर भारी संख्या में आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का मंच से स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है।
उन्होंने कहा,
“हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार आए हैं। उनके आगमन से राज्य को नई ऊर्जा मिलती है और विकास को दिशा मिलती है।”
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास की गति काफी धीमी थी, लेकिन जदयू की सरकार बनने के बाद राज्य में लगातार काम हो रहा है।
“आज हर क्षेत्र में योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। बिहार अब प्रगति की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।”
मुख्यमंत्री ने मंच से यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के सहयोग से केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राज्य के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जा रही हैं।
आयोजन का महत्व
इस आयोजन में प्रधानमंत्री ने 7200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें सड़क, रेल, आईटी, मत्स्य, और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया गया।


