प्रशांत किशोर का BJP प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा हमला, कहा- ‘तीसरा किश्त भी जल्द आएगा, किशनगंज तक भगा कर ही छोड़ेंगे’

सारण, 22 जुलाई 2025: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने आज सारण जिले के दरियापुर में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर तीखा हमला बोला। सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल पर लगे आरोपों की तीसरी किश्त भी जल्द जारी की जाएगी और जब तक वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर किशनगंज वापस नहीं लौट जाते, तब तक उन्हें छोड़ने वाले नहीं हैं।

“50 से ज्यादा नेताओं के बच्चों को मेडिकल डिग्री दिलवाई”

प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल हत्या के आरोप का सामना कर चुके हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एक कॉलेज पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जायसवाल ने 50 से ज्यादा राजनीतिक परिवारों के बच्चों को अपने निजी मेडिकल कॉलेज से बिना किसी एडमिशन टेस्ट के डिग्री दिलवाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इसे भी छिटपुट घटना कहा जाएगा, जैसा कि बीजेपी अध्यक्ष ने हाल के आपराधिक मामलों को बताया था।

PK ने चुनौती दी कि अगर दिलीप जायसवाल में साहस है तो सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और सवालों के जवाब दें।


जन सुराज का विधानसभा घेराव जल्द

प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार की नीतियों को लेकर आगामी विधानसभा घेराव की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर गरीब परिवार को 2 लाख रुपये देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। साथ ही अति पिछड़े और दलित वर्ग को तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा भी सिर्फ कागजों में सीमित रह गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन सर्वे के नाम पर अब राज्य भर में भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है। इन तीनों मुद्दों को लेकर जन सुराज ने एक करोड़ हस्ताक्षर का अभियान चलाया था। PK ने स्पष्ट किया कि यदि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर बातचीत नहीं करते हैं तो जन सुराज पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *