नालंदा में प्रशांत किशोर का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो के दौरान नीतीश सरकार पर साधा निशाना

नालंदा (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को नालंदा में अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया। उन्होंने राजगीर से अपने भव्य रोड शो और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की, जो कलाली मोड़ से होते हुए सिलाव बाइपास, नेपुरा मोड़, नालंदा मोड़ और बेन बाजार तक पहुंचा।

इसके बाद बिहारशरीफ में प्रशांत किशोर ने स्थानीय उम्मीदवार दिनेश कुमार के समर्थन में क्लॉक टावर, अतवारी बाजार और सोहसराय मोड़ तक रोड शो किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।


नीतीश सरकार पर तीखा हमला

पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा —

“लालू यादव के जिस जंगलराज को हटाकर नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, अब उसी तरह का माहौल दोबारा बन गया है। फर्क बस इतना है कि अब अपराधियों का नहीं, अधिकारियों का जंगलराज चल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार को अब घोषणा पत्र जारी करने के बजाय अपने 20 साल के शासन का हिसाब देना चाहिए।

“2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, तब बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में था। आज 20 साल बाद भी बिहार उसी स्थिति में है — यही उनका रिपोर्ट कार्ड है।”


भ्रष्टाचार पर भी कसा तंज

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में नालंदा का विकास तो हुआ है, लेकिन हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा —

“नीतीश कुमार की उम्र का फायदा उठाकर कुछ अधिकारी और नेता जनता को लूट रहे हैं। लेकिन अब जनता के पास जन सुराज का विकल्प मौजूद है। अच्छे लोगों को चुनिए, तभी बिहार का भला होगा।”


रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

प्रशांत किशोर के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।
राजगीर के सत्येंद्र पासवान, हिलसा के उमेश वर्मा, नालंदा की कुमारी पूनम सिन्हा, बिहारशरीफ के दिनेश कुमार और अस्थावां की लता सिन्हा समेत जन सुराज के कई उम्मीदवार मौजूद रहे।
कई स्थानों पर समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और जेसीबी की मदद से पुष्पवर्षा भी की।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading