बिहार बदलाव यात्रा के तहत सारण में प्रशांत किशोर का जोरदार जनसंपर्क, मढ़ौरा में हुआ भव्य स्वागत

प्रशांत किशोर बोले – चुनाव के अंतिम दौर में फिर से जाएंगे जनता के बीच, तीन साल से जो कह रहे हैं, वही बातें याद दिलाएंगे

सारण। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान के तहत रविवार को सारण पहुंचे। उन्होंने सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया और लोगों से जन सुराज के समर्थन की अपील की।

सोनपुर के बजरंग चौक, परसा के दारोगा राय चौक, अमनौर के सोन्हो बाजार और मढ़ौरा में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत हुआ। हजारों लोग फूल बरसाते और ढोल-नगाड़ों की थाप पर ‘जन सुराज’ के नारों से माहौल गूंजाते नजर आए। कई समर्थक जन सुराज के प्रतीक चिह्न और तख्तियां लेकर खड़े दिखे।

मढ़ौरा में आयोजित सभा से पहले प्रशांत किशोर ने भरपूरा बाजार और डुमरी मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ बड़ी संख्या में युवा और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की समृद्धि के लिए हम रोज माता का आशीर्वाद मांगते हैं। अब चुनाव के अंतिम दौर में फिर से बिहार बदलाव यात्रा पर निकले हैं। तीन साल से जो बातें लोगों को समझा रहे हैं, उन्हें दोबारा याद दिलाएंगे। जनता जन सुराज के पक्ष में खड़ी है और इस बार बिहार बदलाव के मूड में है।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    उप मुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने CCTNS नागरिक सेवा पोर्टल का किया शुभारंभ

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट पर हवाई किराए बेकाबू: टिकट दाम 5 गुना तक बढ़े, छोटी दूरी की उड़ानें अंतरराष्ट्रीय रूट से भी महंगी
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 6, 2025

    Continue reading