पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। चुनावी माहौल के बीच राजद नेता अनिकेत यादव ने चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की है।
अनिकेत यादव ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा
“प्रशांत किशोर कहते हैं कि वे बिहार बदलने आए हैं… क्या सचमुच प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव लाने आए हैं,
या फिर यह नई राजनीति की एक और शुरुआत भर है?”
राजद नेता अनिकेत यादव का Facebook पोस्ट
इस पोस्ट के सामने आते ही बिहार की राजनीतिक गलियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई लोग इसे एक संभावित नई राजनीतिक दिशा के संकेत के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं।
प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में अपने जन सुराज अभियान के माध्यम से राजनीतिक परिवर्तन की बात कर रहे हैं। वहीं, राजद नेता की यह मुलाकात आने वाले चुनाव से पहले कई राजनीतिक समीकरणों को बदलने वाली मानी जा रही है।