पूर्वी चंपारण | 3 अगस्त 2025: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पूर्वी चंपारण के कोटवा में भारी बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया। कोटवा हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में लोग भीगते हुए शामिल हुए। सभा के बाद PK ने पत्रकारों से बात की और लगभग दो किलोमीटर तक बारिश में पदयात्रा भी की।
प्रशांत किशोर ने कहा कि “बिहार की जनता अब गरीबी से निकलने को तैयार है। लोग मुझे सुनने नहीं, बल्कि यह समझने आते हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। हम जामवंत हैं, जनता हनुमान है — हम उन्हें उनकी ताकत का रास्ता दिखा रहे हैं।”
संजय जायसवाल पर तीखा प्रहार
पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल द्वारा जन सुराज के 80% लोगों को “उग्रवादी” कहे जाने पर PK ने कहा, “बिहार के लोगों को उग्रवादी कहने वाले नेता का जनता ही जुगाड़ करेगी।”
SIR पर जन सुराज का ऐलान
ड्राफ्ट मतदाता सूची में SIR के बाद 65 लाख नाम हटाए जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा, “हम उन सभी के लिए लड़ाई लड़ेंगे जिनका नाम काटा गया है। जो नाम सूची में बचे हैं, वे ही अब भाजपा और नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेंगे।”
PK के वादे: छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही मिलेगा रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा
प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण की जनता से कई बड़े वादे किए:
- छठ के बाद बिहार के 50 लाख युवाओं को 10-12 हजार रुपये मासिक का रोजगार राज्य में ही दिया जाएगा।
- दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
- जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार वहन करेगी, ताकि गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सकें।
PK ने कहा, “इस बार वोट देने से पहले अपने बच्चों का चेहरा देखिए। यह बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी।”


