पटना में स्कूली समय के हिसाब से चलेगी पिंक बस, छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को होगी बड़ी सुविधा

परिवहन विभाग का निर्देश, मासिक पास में भी मिलेगी रियायत

पटना, 28 सितंबर।राजधानी पटना में अब पिंक बस सेवा को स्कूली समय के अनुसार संचालित किया जाएगा। इस फैसले से स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मिहिर कुमार सिंह ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।


पटना में 30 पिंक बसों का संचालन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए दो चरणों में कुल 100 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें से 30 बसें पटना में विभिन्न मार्गों पर पहले से ही चल रही हैं। अब इन बसों का संचालन स्कूली समय से जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही पटना जिला और आसपास के इलाकों में भी पिंक बसों का नेटवर्क मजबूत किया जाएगा।


छात्राओं और महिलाओं के लिए पिंक बस पास

  • छात्राओं के लिए मासिक पास: 450 रुपये
  • महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए मासिक पास: 550 रुपये

पास बनवाने की प्रक्रिया भी आसान रखी गई है।

  • ऑनलाइन पास: ‘चलो मोबाइल एप’ के जरिए बनवाया जा सकता है, जो एक दिन में जारी हो जाता है।
  • ऑफलाइन पास: बांकीपुर और फुलवारीशरीफ बस डिपो से उपलब्ध, इसके लिए 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

पास बनवाने के लिए

  • छात्राओं को: आधार कार्ड, फोटो और कॉलेज आईडी कार्ड
  • महिलाओं को: आधार कार्ड और फोटो
    जमा करना जरूरी होगा।

महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

परिवहन विभाग का मानना है कि पिंक बस सेवा से न सिर्फ छात्राओं और शिक्षिकाओं को स्कूल-कॉलेज आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।


यह खबर छात्राओं और अभिभावकों दोनों के लिए राहत की बात है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading